Q. आवर्त सारणी के किसी समूह में ऊपर से नीचे जाने पर विद्युतऋणात्मकता का सामान्य प्रवृत्ति क्या होती है? Answer:
यह घटती है
Notes: आवर्त सारणी में विद्युतऋणात्मकता सामान्यतः एक अवधि में बाएँ से दाएँ बढ़ती है (जैसे लिथियम से फ्लोरीन तक) और किसी समूह में ऊपर से नीचे जाने पर घटती है (जैसे फ्लोरीन से एस्टेटिन तक)।