Q. अलवर के किस शासक ने नरेंद्र मंडल के सदस्य के रूप में गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
Answer:
जयसिंह
Notes: अलवर के शासक जयसिंह ने नरेंद्र मंडल के सदस्य के रूप में गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था| जयसिंह आमेर के राजा तथा मुग़ल साम्राज्य के वरिष्ठ सेनापति थे| इन्होनें 1614 ई. से 1621 ई. तक शासन किया था| शाहजहाँ ने अप्रॅल, 1639 ई. में जयसिंह को रावलपिण्डी बुलाकर ‘मिर्ज़ा राजा‘ की पदवी दी थी।