Q. अरुणाचल प्रदेश के निम्नलिखित दर्रों को पश्चिम से पूर्व की ओर क्रमबद्ध करें 1. कारगोंग दर्रा 2. पांगसाउ दर्रा 3. डिफू दर्रा 4. बूम डि ला नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
4, 1, 2, 3
Notes: पश्चिम से पूर्व की सही क्रमबद्धता: बूम डि ला, कारगोंग दर्रा, पांगसाउ दर्रा, डिफू दर्रा।