Q. अरावली पर्वतमाला राजस्थान के कितने जिलों में फैली है?
Answer: 19
Notes: राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में अरावली पर्वतमाला को 13 जिलों (उदयपुर, सिरोही, सीकर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, अलवर, प्रतापगढ़, राजसंमद, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं) से होकर ही गुजरना बताया है। इसके अतिरिक्त, 2021 में एक जांच कमेटी ने पाया की अरावली की कुछ पहाड़ीय नागौर जिले में भी फैली हुई है। इस प्रकार ये जिले 14 हुए। 2023 में नए जिले बनने के पश्चात और उनमें से 2024 में कुछ जिलों के निरस्त होने के बाद अब अरावली पर्वत माला राजस्थान के 19 जिलों में फैली हुई है। ये जिले इस प्रकार हैं - (1) सिरोही (2) उदयपुर (3) डूंगरपुर (4) बांसवाड़ा (5) सलूंबर (6) राजसमंद (7) भीलवाड़ा (8) चित्तौड़गढ़ (9) नागौर (10) प्रतापगढ़ (11) अजमेर (12) ब्यावर (13) दूदू (14) जयपुर (15) दौसा (16) अलवर (17) खैरथल-तिजारा (18) कोटपूतली-बहरोड़ (19) सीकर