Q. अप्पार, सिरुथोंडार और तिरुग्नानासंभंदर संत निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल में रहते थे? Answer:
नरसिंहवर्मन I
Notes: नरसिंहवर्मन I शिव के भक्त थे। अप्पार, सिरुथोंडार और तिरुग्नानासंभंदर जैसे महान नयनार संत उनके शासनकाल में रहते थे। 640 ईस्वी में उनके शासन के दौरान चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने कांचीपुरम का दौरा किया था।