Q. अत्यधिक ____ के कारण पौधों का मुरझाना होता है:
Answer:
वाष्पोत्सर्जन
Notes: अत्यधिक वाष्पोत्सर्जन और कम अवशोषण के कारण पौधे मुरझा जाते हैं। यानी जब वाष्पोत्सर्जन की गति जल अवशोषण की गति से अधिक होती है। गर्मी के दिनों में पौधे अधिक मात्रा में वाष्पोत्सर्जन करते हैं और जल की उपलब्धता होने के बावजूद उतनी तेजी से अवशोषण नहीं कर पाते, जिससे वे मुरझा जाते हैं।