Q. अगर ह्वांग हो को चीन का शोक कहा जाता है, तो बिहार का शोक कौन सी नदी है? Answer:
कोसी नदी
Notes: कोसी नदी को "बिहार का शोक" कहा जाता है। यह हर साल बाढ़ लाती है, जिससे लगभग 21000 वर्ग किलोमीटर उपजाऊ कृषि भूमि प्रभावित होती है और राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ता है। बाढ़ के दौरान कोसी का जल प्रवाह औसत से 18 गुना तक बढ़ जाता है, जिससे बड़े इलाके जलमग्न हो जाते हैं।