Q. हाल ही में खबरों में रहा खनन प्रहरी एप्लीकेशन किस केंद्रीय मंत्रालय से जुड़ा है?
Answer:
खान मंत्रालय
Notes: सरकार ने अनधिकृत कोयला खनन गतिविधियों की सूचना देने के लिए 'खनन प्रहरी' नाम से एक मोबाइल ऐप और एक वेब ऐप कोयला खदान निगरानी और प्रबंधन प्रणाली (CMSMS) लॉन्च की है। CMSMS एप्लीकेशन का उद्देश्य मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिकों की शिकायतें प्राप्त करके अवैध खनन के खिलाफ करवाई करना है।