Q. हल्दीघाटी राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Answer: राजसमंद
Notes: हल्दीघाटी राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित है| हल्दीघाटी भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध राजस्थान का वह ऐतिहासिक स्थान है, जहाँ महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की लाज बचाये रखने के लिए असंख्य युद्ध लड़े और शौर्य का प्रदर्शन किया था| यहीं सम्राट अकबर की मुग़ल सेना एवं महाराणा प्रताप तथा उनकी राजपूत सेना में 18 जून, 1576 को भीषण युद्ध हुआ था। इस युद्ध में प्रताप के साथ कई राजपूत योद्धाओं सहित हकीम ख़ाँ सूर भी उपस्थित था। इस युद्ध में राणा प्रताप का साथ स्थानीय भीलों ने दिया, जो इस युद्ध की मुख्य बात थी। मुग़लों की ओर से राजा मानसिंह सेना का नेतृत्व कर रहे थे| इसका नाम हल्दीघाटी इसलिये पड़ा क्योंकि यहाँ की मिट्टी हल्दी जैसी पीली है| इसे राती घाटी भी कहते है|