Q. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY) का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसर किसके लिए सृजित करना है? Answer:
शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार और वेतनभोगी रोजगार दोनों
Notes: स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY) एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जो 1 दिसंबर 1997 को लागू हुई। इसका उद्देश्य शहरी बेरोजगार या अल्परोजगार लोगों को स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने या वेतनभोगी रोजगार के माध्यम से लाभकारी रोजगार प्रदान करना है।