Q. सैय्यद वंश की स्थापना किसने की थी? Answer:
खिज्र खान
Notes: सैय्यद वंश की स्थापना खिज्र खान ने 1414 ईस्वी में की थी। यह वंश तुगलक वंश के बाद और लोधी वंश से पहले आया। खिज्र खान ने खुद को पैगंबर मुहम्मद का वंशज बताया और सुल्तान की जगह "राय-ए-आज़म" की उपाधि ली। इस वंश में केंद्रीय नियंत्रण कमजोर था जिससे क्षेत्रीय शक्तियों का उदय हुआ और सल्तनत का विघटन हुआ।