सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 19वें सांख्यिकी दिवस पर सतत विकास लक्ष्य (SDGs) राष्ट्रीय संकेतक रूपरेखा प्रगति रिपोर्ट 2025 जारी की। रिपोर्ट में 17 SDG लक्ष्यों के 284 संकेतकों पर भारत की प्रगति दिखाई गई है। 2015–16 के बाद से स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी उन्मूलन और जलवायु परिवर्तन में सुधार हुआ है। सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2016 में 22% से बढ़कर 2025 में 64.3% हो गई।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ