हाल ही में कर्नाटक के उडुपी ज़िले के पेरदूरु स्थित अनंतपद्मनाभ मंदिर में शैव और वैष्णव नक्काशी वाला 15वीं सदी का दुर्लभ दीपक मिला। इतिहासकार टी. मुरुगेशी के अनुसार, इसे 1456 ईस्वी में बसवन्नारास बंगा ने दान किया था। दीपक के दो मुख हैं—एक पर शिव नटराज की प्रतिमा है, दूसरे पर ब्रह्मा, इंद्र, अनंतपद्मनाभ, अग्नि और वरुण की आकृतियाँ उकेरी गई हैं।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी