Q. रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Answer:
बूंदी
Notes: रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित है| यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा अभयारण्य है, जो बाघ परियोजना के क्षेत्र में नही आता है, फिर भी यहाँ बाघ विचरण करते है| यह अभयारण्य 252.79 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है| इस अभयारण को 1982 में स्थापित किया गया था|