Q. रानीपुर टाइगर रिजर्व (Ranipur Tiger Reserve) भारत के किस राज्य में स्थित है?
Answer: उत्तर प्रदेश
Notes: उत्तर प्रदेश का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां टाइगर रिजर्व बन गया है। यह टाइगर रिजर्व 529.36 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह उत्तर प्रदेश में चौथा टाइगर रिजर्व है और दुधवा, पीलीभीत और अमनगढ़ में तीन अन्य टाइगर रिजर्व हैं। रानीपुर टाइगर रिजर्व उत्तरी उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती जंगलों से आच्छादित है और यह मेगाफौना टाइगर, तेंदुआ, भालू, चित्तीदार हिरण, सांभर, चिंकारा जैसे स्तनधारियों का घर है।