Q. राजस्थान में किस नस्ल की भेड़ें सर्वाधिक पाई जाती है?
Answer:
मारवाड़ी
Notes: राजस्थान में मारवाड़ी नस्ल की भेड़ें सर्वाधिक पाई जाती है| मारवाड़ी नस्ल की सर्वाधिक भेड़ें राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, जालौर, बाड़मेर, झुंझुनू, दौसा, सीकर एवं पाली जिलों में पाई जाती है| सभी भेड़ों में से सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता मारवाड़ी भेड़ की होती है|