Q. राजस्थान के किस जिले की झील में सौर वेधशाला स्थित है?
Answer:
उदयपुर
Notes: राजस्थान के उदयपुर जिले की फतेहसागर झील में सौर वेधशाला स्थित है| इस वेधशाला को दक्षिण कैलिफोर्निया की बिग बियर झील में स्थित सौर वेधशाला के तर्ज पर 1976 में बनवाया गया था| सौर वेधशाला एक प्रकार की वेधशाला है, जिसमें सूर्य के प्रकाश का उपयोग अन्य तरह की ऊर्जा निर्मित करने के लिए किया जाता है। विश्व की सबसे प्राचीन सौर वेधशाला जर्मनी में है, जो लगभग 5000 ईसा पूर्व की है।