Q. राजस्थान की कामधेनु किसे कहा जाता है?
Answer: राठी
Notes: राजस्थान की कामधेनु राठी को कहा जाता है| राठी नस्ल गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल मानी जाती है| कामधेनु का वर्णन पौराणिक गाथाओं में एक ऐसी चमत्कारी गाय के रूप में मिलता है, जिसमें दैवीय शक्तियाँ थी और जिसके दर्शन मात्र से ही लोगों के दुःख व पीड़ा दूर हो जाती थी| यह कामधेनु जिसके पास होती थी, उसे हर तरह से चमत्कारिक लाभ होता था| इस गाय का दूध अमृत के समान माना जाता था|