Q. राजस्थान का सी. आर. दास किसे कहा जाता है?
Answer:
मुकुट बिहारीलाल भार्गव
Notes: राजस्थान का सी. आर. दास मुकुट बिहारीलाल भार्गव को कहा जाता है| मुकुट बिहारीलाल भार्गव सामाजिक कार्यकर्ता, भारतीय राजनीतिगज्ञ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य तथा लोक सभा के सदस्य थे| इन्हें संविधान सभा का सदस्य भी चुना गया था| मुकुट बिहारी लाल ने स्वतंत्रता के बाद तीन चुनावों में अजमेर निर्वाचन क्षेत्र का लोक सभा में प्रतिनिधित्व किया था।