Q. राजपूत राजाओं के सिक्कों पर किस देवी की आकृति अंकित थी?
Answer:
लक्ष्मी
Notes: मध्ययुगीन भारत के अधिकांश राजपूत राजाओं द्वारा जारी किए गए सिक्के पैटर्न में समान थे यानी एक तरफ शासक का नाम और दूसरी तरफ देवी लक्ष्मी की तस्वीर शामिल थी। सिक्कों का पाठ देवनागरी लिपि में लिखा गया था।