Q. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukundra Hills Tiger Reserve) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
Answer: राजस्थान
Notes: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukundra Hills Tiger Reserve) राजस्थान में स्थित है। इस संरक्षित भूमि में एक बाघिन लाई जाएगी। रणथंभौर और सरिस्का के बाद, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को राज्य का तीसरा अभयारण्य घोषित किया गया।