Q. महाराजा रणजीत सिंह पंजाब की निम्नलिखित में से किस मिसल से संबंधित थे? Answer:
सुक्करचकिया मिसल
Notes: महाराजा रणजीत सिंह सुक्करचकिया मिसल के अंतिम प्रमुख थे, जो पंजाब के हाफिजाबाद और गुजरांवाला जिले में केंद्रित थी। कुल 12 मिसल थीं, लेकिन रणजीत सिंह ने उन्हें एकजुट कर एक संगठित सिख साम्राज्य की स्थापना की।