Q. महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली हैं?
Answer: चम्पारण्य
Notes: महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली छतीसगढ़ राज्य का चम्पारण्य क्षेत्र है| महाप्रभु वल्लभाचार्य शुद्धाद्वैत मत के प्रवर्तक थे| श्रीवल्लभाचार्य जी भक्तिकालीन सगुणधारा की कृष्णभक्ति की शाखा के आधार स्तम्भ एवं पुष्टिमार्ग के प्रेणता थे| इन्हें वैश्वानरावतार (अग्नि का अवतार) कहा गया है| वे वेदशास्त्र में पारंगत थे| वर्तमान में इसे वल्लभ सम्प्रदाय या पुष्टिमार्ग सम्प्रदाय के नाम से जाना जाता है| वल्लभाचार्य के सम्मान में भारत सरकार ने सन 1977 में एक रूपये मूल्य का डाक टिकट जारी किया था|