Q. भारत सरकार अधिनियम 1919, 23 दिसंबर 1919 को लागू हुआ। इस अधिनियम में ____ रिपोर्ट में सुझाए गए सुधार शामिल किए गए थे: Answer:
मॉन्टगू-चेम्सफोर्ड
Notes: भारत सरकार अधिनियम 1919 में भारत के राज्य सचिव एडविन मॉन्टगू और वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट में सुझाए गए सुधार शामिल थे। इसे भारत की सरकार में भारतीयों की भागीदारी बढ़ाने के लिए पारित किया गया था। इस अधिनियम ने परोपकारी निरंकुशता के अंत और भारत में जिम्मेदार सरकार की शुरुआत का संकेत दिया।