राज्य पुनर्गठन आयोग (SRC) भारत सरकार द्वारा 1953 में गठित एक निकाय था, जिसका उद्देश्य भाषायी आधार पर राज्यों की सीमाओं के पुनर्गठन की सिफारिश करना था। 1 अक्टूबर 1953 को मद्रास प्रेसिडेंसी के तेलुगु भाषी उत्तरी जिलों से आंध्र राज्य का गठन हुआ। 1 नवंबर 1956 को इसे हैदराबाद राज्य के तेलंगाना क्षेत्र के साथ मिला दिया गया, जिससे संयुक्त तेलुगु भाषी राज्य आंध्र प्रदेश बना।
This Question is Also Available in:
English