Q. ब्रिटेन स्थित बीपी के साथ कौन सी भारतीय कंपनी एशिया में सबसे गहरे अपतटीय गैस क्षेत्र (offshore gas field) से तेल उत्पादन शुरू करेगी?
Answer: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Notes: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और ब्रिटिश तेल व गैस कंपनी BP ने ‘आर क्लस्टर’ से तेल उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। यह भारत के पूर्वी तट से दूर KG D6 में अल्ट्रा-डीप-वाटर गैस क्षेत्र है। इसे एशिया का सबसे गहरा अपतटीय गैस क्षेत्र भी कहा जाता है, यह 2,000 मीटर से अधिक की गहराई पर स्थित है।