Q. ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली का सुल्तान कौन था?
Answer: फिरोज तुगलक
Notes: फ़िरोज़ शाह तुगलक (1351-88) माना जाता है कि दिल्ली के सुल्तानों में 'सबसे दयालु' एक उत्साही मुस्लिम कट्टर था जिसने ब्राह्मणों पर जजिया लगाया और इसे एक अलग कर बना दिया। जजिया हिंदुओं पर इस आधार पर लगाया जाता था कि शरीयत में इसका जिक्र नहीं हो ।