Q. बहादुरशाह ने किस रियासत की राजधानी का नाम मोमिनाबाद रखा था?
Answer: आमेर
Notes: बहादुरशाह ने आमेर रियासत की राजधानी का नाम मोमिनाबाद रखा था| बहादुरशाह औरंगजेब का दूसरा पुत्र था| बहादुरशाह दिल्ली का सातवाँ मुग़ल बादशाह था| बहादुरशाह को शाहआलम प्रथम या आलमशाह प्रथम के नाम से भी जाना जाता है।