Q. बप्पा रावल का मूल नाम क्या था?
Answer:
कालभोज
Notes: बप्पा रावल का मूल नाम कालभोज था| बप्पा रावल सिसोदिया राजवंश मेवाड़ का प्रतापी शासक था| कर्नल टॉड के अनुसार सन् 728 ई. में बप्पा रावल ने चित्तौड़गढ़ को राजपूताने पर राज्य करने वाले मौर्य वंश के अंतिम शासक मान मौर्य से छीनकर गुहिलवंशीय राज्य की स्थापना की थी| जनता ने बप्पा रावल के प्रजासंरक्षण, देशरक्षण आदि कामों से प्रभावित होकर ही इसे बापा पदवी से विभूषित किया था।