Q. बनास नदी की लम्बाई कितनी है?
Answer: 512 किमी.
Notes: बनास नदी की कुल लम्बाई 512 किलोमीटर है| यह एकमात्र ऐसी नदी है, जो संपूर्ण चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है| यह नदी राजसमंद जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास 'वीरों का मठ' से निकलती है| यह नाथद्वारा, कंकरोली, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहती हुई टौंक, सवाई माधोपुर के पश्चात रामेश्वरम (त्रिवेणी) के नजदीक सवाई माधोपुर चंबल में गिर जाती है।