Q. फिरोज शाह तुगलक के प्रशासन के संदर्भ में, दीवान-ए-बुंदगान किस विभाग को दर्शाता है? Answer:
गुलामों का विभाग
Notes: सुल्तान फिरोज शाह तुगलक के प्रशासन में उन्होंने दीवान-ए-खैरात (गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए विभाग) और दीवान-ए-बुंदगान (गुलामों का विभाग) की स्थापना की थी।