Q. प्रांतों में द्वैध शासन की अवधि निम्नलिखित में से कौन सी थी? Answer:
1921-37
Notes: प्रांतों में द्वैध शासन की शुरुआत भारत सरकार अधिनियम 1919 के तहत हुई थी। यह 1921 में शुरू हुआ और 1937 तक चला, जब भारत सरकार अधिनियम 1935 के अनुसार इसे समाप्त कर दिया गया।