Q. निम्नलिखित में से कौन शाहजी भोंसले के अधीन पेशवा था?
Answer: श्यामपंत कुलकर्णी रंज़ेकर
Notes: श्यामपंत कुलकर्णी रजेकर मराठा साम्राज्य के दूसरे पेशवा थे और उन्होंने 1652 ई. से 1657 ई. तक शासन किया। वह शाहजी भोंसले के अधीन पेशवा थे और संभवत: कुप्रबंधन के कुछ आरोपों के बाद शिवाजी ने उन्हें उनके पद से हटा दिया था।