Q. निम्नलिखित में से कौन सा मुगल बादशाह शाह-ए-बेखबर के नाम से प्रसिद्ध था?
Answer: बहादुर शाह प्रथम
Notes: खफी खान बहादुर शाह प्रथम को लोकप्रिय रूप से शाही-ए-बेखबर कहते थे। उन्हें शाह आलम प्रथम के नाम से भी जाना जाता था। यह उनके तुष्टीकरण दलों द्वारा उपाधि और पुरस्कार के अनुदान के कारण है। वह 1707 में अपने भाइयों की हत्या के बाद स्वयं सिंहासन पर बैठा था।