Q. निम्नलिखित में से किस राजा ने गोंड राजा नरसिंह राय को हराया था?
Answer: ताज-उद-दीन फिरोज शाह
Notes: 1397-1422 ई के दौरान, बहमनी साम्राज्य पर ताज-उद-दीन फिरोज शाह का शासन था, जिन्होंने खेरला के गोंड राजा नरसिंह राय को हराकर बरार की ओर बहमनी विस्तार शुरू किया था। फ़िरोज़ को भारी मात्रा में धन, सोना और चाँदी का भुगतान किया गया और राय की एक बेटी की शादी उससे की गई।