वैगई नदी पश्चिमी घाट की वरुष्णाडु पहाड़ियों और पेरियार पठार से निकलती है। यह नदी तमिलनाडु की ओर पूर्व दिशा में बहती है। वैगई नदी वट्टापरई जलप्रपात का निर्माण करती है। मदुरै शहर इसी नदी के किनारे स्थित है। यह नदी तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में पाल्क जलसंधि में मिल जाती है।
This Question is Also Available in:
English