Q. निम्नलिखित में से किस संगठन की शुरुआत बेहरामजी मालाबारी ने बॉम्बे
में की थी?

Answer: सेवा सदन
Notes: बेहरामजी मालाबारी पारसी समाज सुधारक थे, उन्होंने बाल विवाह के विरुद्ध कार्य किया। उन्होंने 1885 में सेवा सदन की स्थापना की थी, यह संगठन असहाय महिलाओं की सहायता करता था और उन्हें शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाता था।