Q. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किया? Answer:
हम्फ्री डेवी
Notes: सेफ्टी लैम्प, जिसे डेवी लैम्प भी कहा जाता है, 1815 में सर हम्फ्री डेवी ने आविष्कार किया था। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया था कि खदान में काम करने वाले मजदूर इसे सुरक्षित रूप से जला सकें, जिससे लौ की गर्मी मीथेन गैस की सांद्रता को प्रज्वलित न कर सके, जो आमतौर पर गहरी खुदाई के दौरान पाई जाती है।