Q. नासिक अभिलेख में किस शासक की उपलब्धियां वर्णित हैं?
Answer:
गौतमीपुत्र सतकर्णी
Notes: गौतमीपुत्र सतकर्णी की उपलब्धियों का उल्लेख नासिक अभिलेख में मिलता है, जो उनकी माता गौतमी बालाश्री ने किया था। इसमें गौतमीपुत्र सातकर्णी का उल्लेख शकों, पहलवों और यवनों के संहारक के रूप में किया गया है।