हाल ही में, 24 से 25 जून 2025 को नीदरलैंड के हेग स्थित वर्ल्ड फोरम में नाटो शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें नाटो देशों ने रक्षा क्षेत्र में GDP का 5% निवेश करने का ऐतिहासिक फैसला लिया, जो पहले 2% था। इसमें 3.5% मुख्य रक्षा और 1.5% बुनियादी ढांचे व रक्षा उद्योग के लिए है। अगला शिखर सम्मेलन 2026 में तुर्किये में होगा।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी