Q. नागरहोले टाइगर रिजर्व, हाल ही में खबरों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?
Answer:
कर्नाटक
Notes: ऐतिहासिक मैसूरु दशहरा समारोह का एक हाथी कर्नाटक के नागरहोले टाइगर रिजर्व के पास विद्युत आघात से मर गया। मैसूर और कोडागु जिलों में 847.981 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला, यह अभयारण्य नागरहोले नदी के नाम पर रखा गया है। यह वायनाड वन्यजीव अभयारण्य और बनडीपुर टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है, जो नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है। 1955 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में स्थापित, यह 1988 में एक राष्ट्रीय उद्यान और 1999 में एक टाइगर रिजर्व बन गया।