Q. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ? Answer:
मंगलौर संधि (1784)
Notes: द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध टीपू सुल्तान ने 1784 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मंगलौर संधि पर हस्ताक्षर करके समाप्त किया। इस संधि के तहत दोनों पक्षों ने युद्धबंदियों की वापसी और विजय क्षेत्रों की आपसी बहाली पर सहमति जताई।