Q. तारीख-ए-सिंध निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी? Answer:
मीर मुहम्मद मासूम
Notes: तारीख-ए-सिंध जिसे तारीख-ए-मासूमी भी कहा जाता है, मीर मुहम्मद मासूम द्वारा लिखी गई थी। चच नाम के अनुसार, यह अरब विजय से लेकर मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल तक सिंध के इतिहास का वर्णन है।