Q. डंकिनी नदी का उद्गम स्थल हैं?
Answer: डांगरी-डोगरी
Notes: डंकिनी नदी का उद्गम स्थल डांगरी-डोगरी हैं| शंखिनी नदी इसकी सहायक नदी है, डंकिनी-शंखिनी के संगम पर प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर है। यह इंद्रावती की एक सहायक नदी है। बारसूर मे इंद्रावती नदी मे इसका विलय हो जाता है।