Q. जोधपुर लीजन के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्धोष किया था?
Answer: एरिनापुरा
Notes: जोधपुर लीजन के सैनिकों ने एरिनापुरा छावनी में क्रांति का उद्धोष किया था| जोधपुर लीजन टुकड़ी ने एरिनपुरा में विद्रोह किया और इसका नेतृत्व- मोती खां, तिलकराम, शीतल प्रसाद जोधपुर लीजन के सैनिकों ने "चलो दिल्ली मारो फिरंगी" का नारा दिया था|