Q. जैन धर्म के "त्रि रत्न" में से कौन सा शामिल नहीं है? Answer:
सही दृष्टिकोण
Notes: जैन धर्म में तीन रत्नों (जिन्हें रत्नत्रय भी कहा जाता है) को सम्यग्दर्शन (सही विश्वास), सम्यग्ज्ञान (सही ज्ञान), और सम्यकचारित्र (सही आचरण) के रूप में समझा जाता है। इन तीनों में से कोई भी एक दूसरे के बिना अस्तित्व में नहीं हो सकता और आध्यात्मिक मुक्ति के लिए सभी की आवश्यकता होती है।