डॉ. अभिजात शेट
डॉ. अभिजात शेट को जुलाई 2025 में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति में हालिया भ्रष्टाचार जांच और नियामक कमियों की चिंताओं के बीच हुई है। NMC भारत में मेडिकल शिक्षा और प्रोफेशनल्स के लिए शीर्ष नियामक संस्था है, जिसे 2019 के NMC एक्ट के तहत मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह बनाया गया था।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी