Q. खेत में नंगे पैर चलते समय किसी व्यक्ति को तेज चुभन महसूस होती है और जांच करने पर उसके पैर में दो छिद्र के निशान मिलते हैं। उसे संभवतः निम्नलिखित में से किसने काटा होगा? Answer:
विषैला सांप
Notes: सांप के काटने से होने वाली चोट को सर्पदंश कहते हैं, विशेष रूप से तब जब सांप विषैला हो। विषैले सांप के काटने की पहचान आमतौर पर उसके दांतों के दो छिद्रों के निशान से होती है। जिन लोगों को सांप काटता है, वे कभी-कभी "तेज", "रबड़ जैसा", "पुदीने जैसा" या "धातु जैसा" स्वाद महसूस कर सकते हैं।