Q. खडकवासला बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है?
Answer: महाराष्ट्र
Notes: खडकवासला बाँध महाराष्ट्र के पुणे में मुथा नदी पर बनाया गया है, यह 1.6 किलोमीटर लम्बा है। इस बाँध के निर्माण से खडकवासला झील की उत्पति हुई जिससे पुणे और अन्य क्षेत्रों के लिए जल का प्रमुख स्त्रोत है।