कृत्विका रॉय और यशस्विनी घोरपड़े
भारतीय जोड़ी कृत्विका रॉय और यशस्विनी घोरपड़े ने इटली में वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) फीडर काग्लियारी 2024 में महिला युगल खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में दक्षिण कोरिया की यू सिवू और किम हैउन को 3-1 से हराया। भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में इटली की एरियाना बरानी और मारिया पिकू को 3-0 से और क्वार्टरफाइनल में जापान की साची आओकी और सकुरा योकोई को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने जर्मनी की सोफिया क्ले और फ्रांज़िस्का श्रेनर को 3-1 से मात दी। घोरपड़े और हर्मीत देसाई ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि हर्मीत पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में भी पहुंचे।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी